गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
100 छात्र एंव छात्राओं को ड़िग्री प्रदान की गई
Nov 13, 2021, 19:46 IST
समारोह में वर्ष 2015 व 2016 के विद्यार्थियों द्धारा संकलित ईयर बुक का विमोचन भी किया गया
गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट, के तीसरे दीक्षांत समारोह में 100 छात्र एंव छात्राओं को ड़िग्री प्रदान की गई। वर्षो कीे मेहनत का फल लेने के लिए गीतांजली कैंपस के छात्र एंव छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल हुए व ड़िग्री प्राप्त की। इस समारोह में वर्ष 2015 व 2016 के विद्यार्थियों द्धारा संकलित ईयर बुक का विमोचन भी किया गया।
इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि गीतांजली युनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट ड़ाॅ एफ एस मेहता, गीतांजली मेड़िकल काॅलेज के प्राचार्य ड़ाॅ नरेन्द्र मोगरा एड़िशनल ड़ीन ड़ाॅ मनजिंदर कौर एंव गीतांजली ड़ेन्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्टिट्युट के प्राचार्य ड़ाॅ निखिल वर्मा उपस्थित रहे।