टीआरआई में आरएएस-प्री परीक्षा 2024-25 का क्रेश कोर्स शुरू
उदयपुर 23 दिसंबर 2024। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर की ‘अमृत कलश योजना‘ के तहत माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 (आरएएस-प्री) क्रेश कोर्स की नियमित कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गयी है।
टीआरआई निदेशक ओ.पी.जैन ने बताया कि टीआरआई परिसर में ‘‘माय मिशन संस्थान‘‘ द्वारा प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कक्षाएं प्रातः 06.30 से 7.30 एवं सायं 9 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन 4 घंटे सोमवार से शनिवार तक नियमित चल रही है।
कक्षाओं में समसामयिक घटनाक्रम राजस्थान की कला-संस्कृति, इतिहास, भूगोल, विज्ञान एवं रीजनिंग इत्यादि की विषयवस्तु पढ़ाई जा रही है। इस कोचिंग से जुड़ने के लिए इच्छुक जनजाति अभ्यर्थी 26 दिसंबर तक अशोक नगर स्थित टी.आर.आई. कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।