RBSE 10th बोर्ड की उर्दू की परीक्षा 1 की बजाय 2 अप्रैल रखने की मांग
मुस्लिम महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 17 जनवरी 2025। मस्लिम महासंघ ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन देकर दसवीं कक्षा की उर्दू विषय की परीक्षा अप्रैल की जगह 2 अप्रैल को आयोजन करने की मांग रखी है। आज शुक्रवार को आज बाद नमाज़ जुम्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया है जिसमे दसवीं कक्षा की उर्दू विषय की परीक्षा 1 अप्रैल 2025 को रखी गयी है।
31 मार्च या चाँद नहीं दिखने पर 1 अप्रैल को ईद उल फ़ित्र हो सकती है। ईद मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा त्यौहार है। घरो मे त्यौहार का माहौल होने से बच्चे परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पायेगे। अतः परीक्षा 1 अप्रैल की जगह 2 अप्रैल को रखी जाये।
ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी साहब, प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ, जिला उपाध्यक्ष अयूब खान, आरिफ बेग व अन्य सदस्य मौजूद रहे।