×

MLSU में BSc के परिणाम में कई छात्र फ़ेल; रिजल्ट को लेकर प्रर्दशन

छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक आर सी कुमावत के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन

 

छात्रों की मांग है की परिणामो को लेकर होने वाली अव्यवस्था को सुधारा जाए

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय BSc Third Year के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर प्रर्दशन किया।

हाल ही में जारी हुए सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय BSc Third Year परिणाम में छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ियों के आरोप को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक आर सी कुमावत के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि छात्रों के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां सामने आई है। काफी छात्रों को फेल कर दिया गया है जिसके कारण छात्रों में आक्रोश है। जल्द छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधारने की मांग करते हुए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।  

विद्यार्थियों के परिणाम ही नहीं यह महाविधायलय पर सवाल उठता है की ऐसे परिणामो को लेकर कोताही कैसे बरत सकते है।  परिणामो में होने वाली गड़बड़ी न केवल परिणाम पर प्रभाव डालती है बल्कि पुरे महाविद्यालय की छवि पर प्रश्न चिन्ह बनता है।  छात्रों की मांग है की परिणामो को लेकर होने वाली अव्यवस्था को सुधारा जाए और जो परिणाम जारी किये गए है उन्हें पुनः जाँचा जाए।