×

MLSU  में छात्रों के रोजगार योग्य बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्सेज शुरु

रोजगार उन्मुखी डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट, युवा उद्यमियों को व्यवसाय चलाने के लिए उद्यमिता डिप्लोमा शुरु

 

डिजिटल वर्ल्ड में कैरियर बनाने के लिए सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग,और विदेशी भाषा के लिए फॉरेन लैंग्वेज शुरु की जाएगी

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगठक वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग ने  छात्रों के कौशल विकास एवं   उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए कई डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरु किये है। विभागाध्यक्ष प्रो राजेश्वरी नरेंद्रन ने बताया कि विभाग द्वारा रिटेल क्षेत्र में रोजगार उन्मुखी डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट, युवा उद्यमियों को व्यवसाय चलाने के गुर सिखाने के लिए उद्यमिता डिप्लोमा शुरू किए जा रहे है।

वर्तमान में इवेंट मैनेजमेंट में प्रचुर संभावनाएं देखते हुए डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट भी शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा लघु अवधि के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों के कौशल विकास पर भी बल दिया जाएगा। इस कड़ी में छात्रों को डिजिटल वर्ल्ड में कैरियर बनाने के लिए सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग, आफिस का रोजमर्रा के काम की सभालने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इन आफिस मैनेजमेंट तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन लेबर लॉ चलाये जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को विदेशी भाषा सिखाने के लिए फॉरेन लैंग्वेज तथा प्रशिक्षण में कैरियर बनाने के लिए ट्रेन द ट्रेनर कोर्स चलाया जाएगा। 

 इसके साथ ही कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलि एवं सॉफ्ट स्किल्स पर भी सर्टिफिकेट प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसी क्रम में व्यवसाय एवं प्रबंध को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के लिए व्यवसाय एवं प्रबंधन का भारतीय मॉडल कोर्स भी चलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह के छात्रों को कौशल युक्त रोजगार परक ज्ञान देने के आह्वाहन पर व्यावसायिक प्रशासन विभाग ने ये पहल की है।। वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो पी के सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वाणिज्य संकाय छात्र एवं समाज हितों के लिए इन कोर्सेज का संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि छात्रों में कौशल विकास करके उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके