राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष में रिक्त रहे पदों मिलेगा सीधा प्रवेश

10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु संस्थान में 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है
 
poytechnic college

उदयपुर 29 अगस्त 2024 । उदयपुर में एकमात्र नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ब्रांच में रिक्त रहे स्थानों पर सीधे प्रवेश का अवसर दिया गया है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस हेतु 10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु संस्थान में 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। प्रति दिवस दोपहर 12 बजे फॉर्म जमा होने के बाद मेरिट बनाकर उसी दिन प्रवेश दिया जायेगा। 

इस प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण उपलब्ध है।