×

गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ अक्षता अतुल देशकर को Ph.D

डॉ मनजिंदर कौर के निर्देशन में शोध किया

 

उदयपुर 5 फ़रवरी 2024। गीतांजली मेडिकल यूनिवर्सिटी उदयपुर द्वारा डॉ अक्षता अतुल देशकर को फ़िज़ियॉलोजी विभाग, मेडिकल संकाय एक अंतर्गत Ph.D की उपाधि प्रदान की गई। 

डॉ अक्षता अतुल देशकर ने फ़िज़ियॉलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष  और गीतांजली मेडीकल सोलह एंड हॉस्पिटल के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर के निर्देशन में शोध किया। 

डॉ अक्षता अतुल देशकर ने मधुमेह और प्री डायबिटीज़ के पबंधन में सहायक चिकित्सा के रूप में संगीत चिकित्सा की प्रभावकारिता का एक अध्ययन स्वायत्त कार्य परिक्षण द्वारा एक विश्लेषण पर शोधकार्य संपन्न किया।