डॉ. अरविंदर सिंह ने GITS में दिए सफलता के मंत्र
GITS में सक्सेस मंत्र का आयोजन
उदयपुर 6 जून 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में सक्सेस मंत्र पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना कुमार ने कहा कि गिट्स हमेशा से अपने विद्यार्थियों को सफलता की दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को आत्मविश्लेषण और लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा देते हैं।” इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अर्थ ग्रुप के सी इ ओ डॉ. अर्विंदर सिंह को आमंत्रित किया गया था।
डॉ. सिंह ने अपने विचारों से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए सेंस ऑफ़ डायरेक्शन, कम्युनिकेशन स्किल, कॉफिडेंस बिल्डिंग लक्ष्य की स्पष्टता, आत्मविश्वास, आत्मस्वीकृति और स्वाभिमान बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करना ही असली जीत है। उन्होंने अपने वक्तव्य में फिगर ऑफ़ स्पीच और आई कांटेक्ट जैसे प्रभावी संवाद कौशल पर भी बल दिया।
उल्लेखनीय है कि डॉ सिंह आई आई एम् से गोल्डमेडलिस्ट हैं एवं ब्रिटिश पार्लियामेंट से सम्मान प्राप्त है। धन्यवाद ज्ञापन एम सी ए विभाध्यक्ष डॉ मुकेश चौधरी द्वारा दिया गया। सञ्चालन छात्रा श्रद्धा सक्सेना एवं मनस्वी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जागींड ने भी डॉ. सिंह के व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा,“ऐसे वक्ता छात्रों के जीवन में स्पष्टता और आत्मबल का संचार करते हैं।