×

डॉ. दुर्गा सिंह गौड़ को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र अवार्ड

संगोष्ठी 13-14 सितम्बर को वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय,उदयपुर मे आयोजित की गई थी
 

उदयपुर 18 सितंबर 2024। राजकीय कन्या महाविद्यालय, खैरवाड़ा के लेखा एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दुर्गा सिंह गौड़ को मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के लेखा एवं सांख्यिकी विभाग एवं भारतीय लेखांकन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके शोध पत्र भारतीय परिप्रेक्ष्य में कर से बचाव पर सीएसआर गतिविधियों का प्रभाव के लिए कराधान श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

यह संगोष्ठी 13-14 सितम्बर को वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय,उदयपुर मे आयोजित की गई थी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रवीण पांड्या ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए डॉ. गौड़ को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने डॉ. गौड़ के शोध कार्य की सराहना करते हुए इसे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।