डॉ प्राण बंजारा नेशनल लॉ विवि जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर बने
उदयपुर 24 मई 2025। शहर के आयड़ निवासी डॉ प्राण बंजारा (गवारिया) का नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (NLU) जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। डॉ प्राण बंजारा के चयन से सम्पूर्ण बंजारा समाज में ख़ुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि से बंजारा समाज के युवाओ को प्रेरणा मिलेगी।
आपको बता दे कि नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (NLU) जोधपुर देश के प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी में से एक है जो व्यावसायिक कानूनी शिक्षा प्रदान करता है।
डॉ प्राण बंजारा ने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर ज़िले के मावली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से हासिल की है जबकि स्नातकोत्तर शिक्षा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से हासिल की है।
डॉ प्राण बंजारा का मानना है की शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। उनका लक्ष्य अपने समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और अपने करियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना है।