डॉ. राहुल सोनी UPSC GDMO 2023 के लिए चयनित
गीतांजली मेडिकल कॉलेजएंड हॉस्पिटल
Oct 11, 2023, 17:41 IST
उदयपुर, 11 अक्टूबर । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, से एमबीबीएस बैच 2018 से डॉ. राहुल सोनी वर्तमान में जीएमसीएच में इंटर्न हैं। यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि डॉ. राहुल को यूपीएससी जीडीएमओ (चिकित्सा अधिकारी) उपकैडर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग 2023 के लिए चुना गया है। साथ ही इनको यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2023 के लिए भी चुना गया है।
डॉ. राहुल ने मार्गदर्शन करने और इस अद्भुत परिणाम को प्राप्त करने में मदद करने के लिए जीएमसीएच के सभी प्रोफेसरों को धन्यवाद ज्ञपित किया ।