राजस्थान में शिक्षा विभाग ने सिलेबस में की कटौती
उदयपुर के SIERT ने कक्षा 1 से 8 वीं का सिलेबस किया कम
अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस किया कम
कोरोना के मामले अब नियंत्रण में है। इसको देखते हुए स्कूल खोल दिए गए है। लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों के सिलेबस में कटौती कर दी है। इसी के साथ चैप्टर के क्रम का भी ध्यान रखा गया है।
शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SIERT) ने कक्षा पहली से आठवीं तक के वो ही चैप्टर हटाए गए हैं, जो शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन में पढ़ाए नहीं थे।
स्माइल योजना में जो चैप्टर नहीं पढ़ाए गए थे, उन्हें ही हटाया जा रहा है। अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस सभी विषयों में 30 परसेंट पाठ्यक्रम कम कर दिया है। दोनों की तरफ से अलग-अलग आदेश जारी करके संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा। एक-दो दिन में ही संशोधित सिलेबस स्कूल तक पहुंचाने के आदेश जारी किए जा सकते है।