गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग उदयपुर द्वारा ऑडियो विजुअल एड की प्रदर्शनी
विश्व सार्कोमा दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन
उदयपुर 5 जुलाई 2023 । विश्व सार्कोमा दिवस के अवसर पर गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग उदयपुर में एमएससी नर्सिंग प्रिविअस एवं बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा ऑडियो विजुअल एड की प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए कैंसर रोग के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं ऑडियो विजुअल एड, एलसीडी प्रोजेक्टर, वाइट बोर्ड, चार्ट, कठपुतली एवं मॉडल प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का आरम्भ डॉ. विजया अजमेरा, डीन गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया। डॉ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने ऑडियो विजुअल एड की महत्वता पर प्रकाश डाला, प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा प्रिंसिपल गीतांजलि स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया अकादमिक ऑफिसर कमलेश जोशी एवं समस्त एच.ओ.डी एवं टीचिंग फैकेल्टी उपस्थित रही।
इसके उपरांत सभी टीचर एवं छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें कैंसर रोग पर आधारित विभिन्न मॉडल पोस्टर झांकियों को प्रदर्शित किया गया एवं कैंसर रोग के संबंध में जानकारी दी गई I कार्यक्रम का संयोजन एंजेल एलिना वर्गीस द्वारा किया गया I