×

एस.ए.एस. विप्र लेकसिटी कॉलेज में विशेषज्ञ व्याख्यान संपन्न हुआ 

मुख्य वक्ता प्रो.जी. सोरल थे

 

उदयपुर। एस. ए. एस. विप्र लेकसिटी कॉलेज में इंडक्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कल गुरुवार को "कौशल आपको सबसे आगे बढ़त दिला सकता है" विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। 

मुख्य वक्ता प्रो.जी. सोरल (चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, विप्र लेकसिटी कॉलेज एवं पूर्व प्रोफ़ेसर व डीन यू. सी. सी. एम. एस.एवं पूर्व अध्यक्ष इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन) थे। प्रो. सोरल ने नवप्रवेशित व सीनियर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि एक विद्यार्थी के जीवन में कॉलेज का जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है। 

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सफलता पाने के लिए आपको अपनी हार्ड स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स दोनों पर ही मेहनत करके आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया की एक विद्यार्थी के जीवन में अंकतालिका का भी उतना ही योगदान होता है जितना की स्किल्स का क्योंकि यही वह प्रथम सीढ़ी है, जिससे आपका सर्वप्रथम मूल्यांकन होता है। धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर डा. अर्चना सिंह द्वारा किया गया।