×

पहली कक्षा के बच्चों को पढ़ना होगा पुरा कोर्स, दूसरी से आठवीं तक के बच्चें पढ़ेगें आधा कोर्स

एसआईईआरटी पर जारी हुआ सिलेबस, स्टूडेंट्स और स्कूल संचालक कर सकते है डाउनलोड

 

पहली कक्षा में बच्चों को वर्ण और मात्रा से परिचित होना होगा जरुरी

कोरोना काल में मार्च से स्कूल बंद है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज ले रहे है। ऐसे में स्टूडेन्ट कितना सिलेबस पढ़े यह समझ नहीं आ रहा था । लेकिन अब शिक्षा विभाग ने तय कर लिया है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के सिलेबस में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी क्योंकि पहली में बच्चों को वर्ण और मात्रा से परिचित होना होता है। और सरकारी स्कूल तो कक्षा पहली से ही शुरु किए जाते है जो कि कोरोना की वजह से बंद है ऐसे में उन सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने तो स्कूल ही नहीं देखा है।

दूसरी से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार सूची जारी की गई है। जिसमें सभी पाठों को संक्षिप्त में बताया गया है कि यह सिलेबस से हटाया गया है कि नहीं।अगर वो पाठ नहीं हटाया गया होगा तो उसके लिए पीरियड(कालांश) लगेंगे। यानी शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूल खोलने की तैयारी में नजर आ रहा है। क्योंकि पीरियड तभी लगेगें जब स्कूल खोले जाएगें। वहीं शिक्षा विभाग ने सिलेबस राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद(एसआईईआरटी) की वेबसाइट पर दिया गया है,वहीं से सभी स्कूल संचालक और स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते है।