×

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने भी रीट परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग 

25 अप्रैल को महावीर जंयती, इसलिए कुछ छात्र नहीं दे सकेगें एग्जाम

 

रीट की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग को लेकर चर्चा हो रही है। अलग-अलग संगठनों की मांग के बाद अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मिडिया पर ट्वीट करके संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि छात्रों की इस मांग को सुनकर तत्काल समाधान किया जाए।

आपको बता दे कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित REET की परीक्षा को 25 अप्रैल को करवाने की तिथि निर्धारित की है। इसी दिन महावीर जयंती भी है। जैन समाज सहित अन्य संगठनों ने कहा कि इस आयोजन के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। इसी कारण परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कुल 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।