×

भूपाल नॉबल्स फार्मेसी के चार विद्यार्थियों का जिपेट-2022 में चयन

महाविद्यालय के पूर्व छात्र भुवनेश बनिया का लगातार 5 वीं बार चयन हुआ, डॉ मनमोहन सिंघल का दूसरी बार चयन हुआ

 

भूपाल नॉबल्स फार्मेसी के चार विद्यार्थियों का जिपेट-2022 में चयन हुआ हैं। भूपाल नॉबल्स विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के अधिष्ठाता प्रोफेसर युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि भूपाल नॉबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र सूरज राठोड़ और भूपाल नॉबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के छात्र उज्जवल गंगानि का ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जी पी ए टी-2022 )में चयन हुआ।

प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र भुवनेश बनिया का लगातार 5 वीं बार चयन हुआ और डॉ मनमोहन सिंघल का दूसरी बार चयन हुआ।  ये अखिल भारतीय स्तर का टेस्ट भारत सरकार के  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता हैं और आल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रतिवर्ष भूपाल नॉबल्स से इस परीक्षा में विद्यार्थियों का चयन होता है। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर नरेश बहादुर सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह , बी एन संस्थान के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, बीएन आई पी एस के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह राणावत, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की।