45 दिवसीय निशुल्क उर्दू शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ
माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के कमरा नं. 16 में प्रतिदिन सायं 5.30 से 7.00 बजे कक्षाए संचालित की जायेगी
Nov 4, 2022, 12:50 IST
उदयपुर 4 नवंबर 2022 । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार व एकता के उद्देश्यों को लेकर बनी 150 वर्ष पूरानी रजिस्टर्ड संस्था अंजुमन तरक्की उर्दू ( हिन्द ) उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चौथी 45 दिवसीय निशुल्क उर्दू भाषा पठन पाठन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के कमरा नं. 16 में प्रतिदिन सायं 5.30 से 7.00 बजे कक्षाए संचालित की जायेगी।
इन कक्षाओं में अंजुमन तरक्की उर्दू राजस्थान की सचिव डॉ. सरवत खान द्वारा इच्छुक व्यक्ति या विद्यार्थी को उर्दू भाषा लिखना, पढना व सही उच्चारण के साथ बोलना सिखाया जायेगा।