×

गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर डे "नेक्सस 2023" का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष बीएससी नर्सिंग एवं जी एन एम के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया

 

उदयपुर 18 अगस्त 2023 ।  गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग में नवागंतुक छात्र छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर डे "नेक्सस 2023" का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजलि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार भूपेंद्र जैन, गीतांजलि हॉस्पिटल से डॉ राजीव पंड्या एवं नर्सिंग सुपरीटेंडेंट विजेंद्र सिंह, गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग से डीन डॉ विजया अजमेरा, प्रिंसिपल योगेश्वर पुरी गोस्वामी एवं दिनेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। सभी ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन से जुड़ने के लिए बधाइयां एवं नर्सिंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कियाl

वर्ष 2023 में मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर बीएससी नर्सिंग में आयुष दवे एवं तनु चौहान तथा जी एन एम में शिवम माली एवं दिव्या जोशी को चुना गया।  कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष बीएससी नर्सिंग एवं जी एन एम के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।