गिट्स की कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च की छात्रा रिया सोनी को मिला अंतर्राष्ट्रीय जाॅब ऑफर 

कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा रिया सोनी का स्वीडन बेस्ड आई.टी. कम्पनी फ्यूचरनूब ने जूनियर डेवाप्स की पद पर 4.8 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ। 

 
गिट्स की कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च की छात्रा रिया सोनी को मिला अंतर्राष्ट्रीय जाॅब ऑफर
फ्यूचरनूब कम्पनी गेम डवलपमेंट क्लाउड कम्प्यूटिंग ग्रेफिक पाॅवर पर अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं

उदयपुर।  गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक, उदयपुर में कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा रिया सोनी का स्वीडन बेस्ड आई.टी. कम्पनी फ्यूचरनूब ने जूनियर डेवाप्स की पद पर 4.8 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ। 

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि फ्यूचरनूब कम्पनी गेम डवलपमेंट क्लाउड कम्प्यूटिंग ग्रेफिक पाॅवर पर अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। छात्रा रिया सोनी को यह पैकेज वर्क फ्रोम होम के लिए मिला हैं। कोविड के बाद पैकेज में संशोधित कर दिया जायेगा। 

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के सवर्णिम भविष्य की कामना की।