×

गिट्स में तीन दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

 
गिट्स में चल रहे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्विप -3 द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
 

गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में कंप्यूटर साइंसइं जीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में चल रहे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्विप -3 द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "मशीन लर्निंग एंड इट्स आस्पेक्ट्स " का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने बताया कि समय सबके लिए समान होता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप समय को अपने फेवर में कैसे करते हैं इस लॉकडाउन पीरियड में कुछ सीखने का तथा अपने आपको दक्ष बनाने का सुनहरा अवसर है।फैकेल्टी डेवलपमेंट के इस प्रोग्राम में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के जाने माने विशेषज्ञ जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकेश सारस्वत , एम्एनआईटी जयपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी , इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी डिज़ाइन एंड मेन्यूफैक्टरिंग जबलपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुसुम कुमारी भारती एवं राजस्थान तकनीकी विवि कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरीश शर्मा ने भाग लिया।

विशेषज्ञो ने मशीन लर्निंग एवं डीपलर्निंग केरियल प्रयोग इंडस्ट्री तथा सोसाइटी में उसका प्रयोग कैसे करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही हैंडऑन प्रैक्टिस कर के दिखाया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक पटेल के अनुसार इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के तक़रीबन 50 आचार्यो एवं सहआचार्यो ने पंजीकरण कराया था।

इस वेबीनार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व संपूर्ण गीतांजलि परिवार ने कार्यक्रम का लाभ उठाया।