GITS में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन 20 July को होगा
संस्थान के निदेशक डॉ एन एस राठौड़ ने बताया कि समारोह में कॉलेज के, विभागाध्यक्ष, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति डॉ एस. एस. सारंगदेवोत मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की कड़ी मेहनत और सफलता का सम्मान करना है।
छात्रों और उनके परिवारों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस गर्वित क्षण को साझा कर सकें और अपने बच्चों की सफलता का जश्न मना सकें। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड को अनिवार्य किया गया है। भारतीय परिधान को प्राथमिकता देते हुए कॉलेज ने ड्रेस कोड का निर्धारण किया है और प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले में छात्राओं को सफ़ेद सलवार-सूट एवं छात्रों के लिए सफ़ेद कुरता-पायजामा पहनकर आना निर्धारित किया गया है।