GITS में डिग्री वितरण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न
उदयपुर 20 जुलाई 2024। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज (GITS) डबोक, उदयपुर में 2022 और 2023 बैच के बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.ए. और एम.सी.ए. के उत्तीर्ण छात्रों के लिए डिग्री वितरण का आयोजन किया गया।
इस समारोह में विभिन्न इन्जिनियरिंग शाखाओं के छात्रों को उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों के हाथों में डिग्री तथा मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना थी।
संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आपने सही प्रकार की शिक्षा का मंच चुना हैं जो आपको ऊंचाइयों तक उडान भरने का मदद करेगा, आप अपने कार्यात्मक कौशल को व्यवसायिक कौशल में परिवर्तित करें । जिससे आपकी क्षमता का पूर्ण उपयोग हो। इस मंच का सही उपयोग करने से न केवल आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। समय प्रबंधन, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं। आपके अंदर आत्मविश्वास, निर्धारित लक्ष्य और कठिनाइयों का सामना करने की कला होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति डाॅ. एस.एस. सारंगदेवोत ने गिट्स के तकनीकी क्षेत्र में हुए विकास एवं विभिन्न हैकथाॅनों में अच्छे प्रदर्शनों के लिए तारीफ करते हुए कहा कि गिट्स तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। समाज को आगे ले जाने में गिट्स की अहम भूमिका रही हैं। एम.बी.ए. निदेशक डाॅ. पी.के. जैन ने कहा कि विद्या आपको सभी बंधनों से मुक्त करती हैं। चिंतन का स्वतंत्र होना आवश्यक हैं। हमें ज्ञान और शिक्षा के बीच के फर्क को समझना होगा। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि शिक्षा का यह सफर यही खतम नहीं होता जीवन में आने वाले हर चुनौतियां और कठिनाइयां कुछ न कुछ ज्ञान देके जायेंगी।
वर्ष 2022 के उत्तीर्ण छात्रों में पूरे राजस्थान में प्रथम दस में ग्रेजुएशन में गिट्स के 06 छात्र एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में 03 छात्र एवं 2023 में ग्रेजुएशन के 04 छात्र एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में 02 छात्रों ने अपनी जगह बनाई। जिसमें 2022 बैच में प्रथम स्थान बी.टेक. ऑटोमोबाइल इन्जिनियरिंग विभाग के छात्र पंसारे नेलेश चन्द्रशेखर, एवं दुसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल इन्जिनिरिंग के छात्र हर्षित वैरागी रहे।
स्वागत भाषण डाॅ. दीपक पालीवाल द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. मनीष वर्मा द्वारा दिया गया। शपथ डाॅ. राधा चौधरी द्वारा तथा संचालन डाॅ. अंजली धाभाई द्वारा किया गया। कार्यक्रय का संयोजन डाॅ. सौरभ तेगे, डाॅ. विजेन्द्र कुमार मोर्य एवं असिस्टेंट प्रो. लतिफ खान द्वारा किया गया।