×

ग्लोबल हैकथॉन-2023 में गिट्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

‘‘स्मार्ट गोगल विथ नेवीगेशन स्टीक फॉर ब्लाइंड’ (नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट चश्मा एवं छडी) पर 25000 रूपये का नकद पुरस्कार

 

उदयपुर 9 मार्च 2023 । गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ग्रुप स्पार्क चेजर ने राजस्थान के राजधानी जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्लोबल हैकथॉन 2023 में इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाकर सफलता का परचम लहराया विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये इस प्रोडक्ट को राजस्थान के राज्यपाल श्रीमान कलराज मिश्र द्वारा सराहा गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि हैकथॉन प्रतियोगिता में विद्यार्थी भारत सरकार, राज्य सरकार तथा प्रतिष्ठित कम्पनीज के प्रॉब्लम्स का हल विद्यार्थी इनोवेटिव एवं तकनीक के माध्यम से प्रदान करते हैं। यह एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें पूरे देश के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। 

जयपुर में 48 घण्टे तक चलने वाली इस ग्लोबल प्रतियोगिता में पूरे देश से 215 टीमों ने भाग लिया जिसमें गिट्स के विद्यार्थी प्रतापसिंह, रिजवान शाह, हर्षित बोराना, याशी एवं यशस्वी ने असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ़ खान के निर्देशन में गिट्स के सेंटर ऑफ इनोवेशन एण्ड इन्क्युवेशन लेब में बनाये हुए प्रोडक्ट ‘‘स्मार्ट गोगल विथ नेवीगेशन स्टीक फॉर ब्लाइंड’ (नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट चश्मा एवं छडी) पर 25000 रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त कर पूरे उदयपुर सम्भाग का मान बढाया। 

तकनीकी सपोर्ट मोहम्मद अतिक सम्मा तथा योगेश जाटव द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित पूरे गीतांजली परिवार ने शुभकामनाएं दी।