GITS पिच बैटल: छात्रों ने प्रस्तुत किए नवाचार से भरपूर बिजनेस आइडिया
इस आयोजन ने विद्यार्थियों की उद्यमशीलता की सोच को नया मंच प्रदान किया
उदयपुर 19 अप्रैल 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उदयपुर में एम एस एम इ बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वाधान में बिज़नेस आईडिया पिचिंग सेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ पर विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक बिजनेस मॉडल्स का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों की उद्यमशीलता की सोच को नया मंच प्रदान किया।
जहाँ संस्थान के निदेशक एम. प्रसन्ना कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पिचिंग की महत्ता पर बल दिया और कहा कि, "एक प्रभावी पिचिंग किसी भी आइडिया को हकीकत में बदलने की पहली सीढ़ी होती है।" छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए आइडिया में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उपाय, छोटे उत्पादों की बिक्री, महिला सुरक्षा व सुरक्षात्मक तकनीक, एग्रीटेक स्टार्टअप्स, स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी जैसे कुल 25 समाजोपयोगी विषय शामिल रहे, जो न केवल व्यावसायिक दृष्टि से सशक्त थे, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचय देते हैं।
कार्यक्रम में एमएसएमई उदयपुर के सहायक निदेशक गणेश एम को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसके अतिरिक्त सीटीएइ उदयपुर प्रोफेसर डॉ. नवीन जैन, टाई यूनिवर्सिटी के को चेयर एवं प्रमुख आई टी कंपनी कैन सॉफ्ट के निदेशक परीक्षित तलेसरा। उदयपुर टाई चैप्टर के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राहुल जिंगर,सदस्य गगन शर्मा एवं कशिश सोनी ने सभी प्रस्तुतियों को जज किया और विद्यार्थियों के नवाचार की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में चयनित टॉप 10 टीम को 15000 -15000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इसी के तहत टाई चैप्टर उदयपुर एवं गिट्स के बीच करार भी किया गया।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जागीड ने कहा, कि "हमारे छात्रों ने जिस निष्ठा और जुनून के साथ अपने आइडियाज को प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है। ऐसे प्रयास छात्रों को आत्मनिर्भर और नवाचारशील नागरिक बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।" इस पिच बैटल ने न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि उन्हें एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विशाल जैन और डॉ मयंक पटेल द्वारा किया गया तथा संचालन डॉ शिवानी शर्मा एवं कृतिका वर्मा ने किया।