गिट्स के छात्र का 7.20 लाख के सालाना पैकेज पर चयन
राजस्थान बेराइट्स लिमिटेड़ द्वारा विद्यार्थीे का 7.20 लाख के सालाना पैकेज पर चयन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में केम्पस इन्टरव्यू द्वारा विश्व की प्रमुख कम्पनी राजस्थान बेराइट्स लिमिटेड मे एमबीए विभाग के विद्यार्थीें निखिल जैन का चयन 7.20 लाख के सालाना पैकेज के साथ सप्लाई चैन एनालिस्ट के पद पर चयन हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि राजस्थान बैराइट्स लिमिटेड एक खनन और धातु की कंपनी है। जो 1983 से भारत और वियतनाम सहित 08 जगहों पर 27 प्रोडक्शन यूनिट के साथ बैराइट, कैल्शियम, डोलोमाइट, फिल्डस्पेयर, मार्बल, सिलिका तथा सॉपस्टॉन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
कम्पनी एच आर व उनकी टेक्नीकल टीम ने सर्वप्रथम कम्पनी एवं जॉब प्रोफाइल के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी के उपरान्त तकनीकी इन्टरव्यू एवं एच. आर. इन्टरव्यू द्वारा एमबीए विभाग के विद्यार्थीें निखिल जैन का चयन 7.20 लाख के सालाना पैकेज के साथ सप्लाई चैन एनालिस्ट के पद पर चयन किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।