×

गिट्स के दो टीमों को शारदा युनिवर्सिटी नोयडा में होने वाले राष्ट्रीय हैकाथाॅन में चयन

हैकाथाॅन में स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थी विभिन्न मंत्रालयों, प्रतिष्ठित एम.एन.सी. एवं वास्तविक जीवन से जुडी विभिन्न चुनौतियों का समाधान अपने आइडिया के माध्यम से करते हैं।
 

उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में कम्प्युटर साईंस इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये 2 प्रोजेक्ट्स का चयन शारदा युनिवर्सिटी नोयडा में 3-4 फरवरी 2023 को होने वाले राष्ट्रीय हैकाथाॅन में चयन हुआ हैं।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि हैकाथाॅन में स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थी विभिन्न मंत्रालयों, प्रतिष्ठित एम.एन.सी. एवं वास्तविक जीवन से जुडी विभिन्न चुनौतियों का समाधान अपने आइडिया के माध्यम से करते हैं। जिसमें पहला प्रोजेक्ट ‘‘वर्चुअल रियलिटी ट्रेनिंग ऑफ़ कोल माइन्स’’ कम्प्युटर साईंस इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. मयंक पटेल के निर्देशन में बनाया गया हैं जो कोल माईंस में काम करने वाले व्यक्तियों को वर्चुअल ट्रेनिंग प्रदान करता हैं। जिससे माईंस में होने वाले दुर्घटनाओं से निजात मिलती हैं। 

दूसरा प्रोजक्ट ‘‘स्मार्ट एसेट मोनीटिरिंग सिस्टम’’असिस्टेंट प्रो. लतीफ़ खान के निर्देशन में बनाया गया हैं। इसके माध्यम से हम सरकारी एवं गैर सरकारी सम्पतियों का जियो टेगिंग करते हैं, जिससे सम्पतियों को सुरक्षित रखने सहायता मिलती हैं।

कम्प्युटर साईंस इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. मयंक पटेल के अनुसार पहला प्रोजेक्ट ‘‘स्मार्ट एसेट मोनीटिरिंग सिस्टम’’ विद्यार्थी प्रियांशु गर्ग, सौम्या पारिक, चार्वी बापना तथा नितिन पुरोहित द्वारा तैयार किया गया हैं। वही दूसरा प्रोजेक्ट ‘‘वर्चुअल रियलिटी ट्रेनिंग ऑफ़ कोल माइन्स’’ विद्यार्थी अक्षाली जैन, मेहुल, प्रियम व अंकुश द्वारा बनाया गया हैं।