'GITS शाइनिंग स्टार' का आयोजन किया गया
सफलता कोई संयोग नहीं होती, अपितु यह निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं जुनून का परिणाम होती है-जे पी अग्रवाल
उदयपुर 6 मई 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ में स्टूडेंट एक्सेलेंस अवार्ड सेरेमनी 'गिट्स शाइनिंग स्टार' का आयोजन किया गया जिसके तहत गिट्स पिनाकल ऑफ़ एक्सेलन्स अवार्ड, गिट्स इंटरनेशनल एम्बेसडर अवॉर्ड गिट्स प्रोफेशनल सक्सेस मैडल अवार्ड , गिट्स डिस्टिंक्शन अवार्ड, गिट्स अकादमिक ड्यूल स्टार अवार्ड , गिट्स एन पी टी इ एल डोमेन एक्सपर्ट अवार्ड, गिट्स एन पी टी इ एल स्टार परफॉरमेंस अवार्ड एवं गिट्स स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर गींताजंलि समूह के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल ने विद्यार्थिंयों का हौसला अफजाई करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप स्वयं पर फोकस करे सफलता आपके कदम चूमेगी। "सफलता कोई संयोग से प्राप्त नहीं होती है अपितु यह निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं जुनून का परिणाम होती है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा, कि "यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता, अटूट समर्पण और दूरदर्शी सोच का प्रतीक है।"
कैंपस निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने अपने प्रेरक शब्दों में कहा कि "गिट्स हमेशा से प्रतिभाओं का सम्मान करने और उन्हें नेतृत्व के मंच तक पहुँचाने का कार्य करता आया है। हमारे विद्यार्थी हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। आज जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है, उन्होंने मेहनत, अनुशासन और नवाचार के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। हम इन पर गर्व करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह अवार्ड समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे शैक्षणिक समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
एम बी ए निदेशक डॉ पी के जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि हम दूसरो से नहीं हारते बल्कि हम अपने कॉन्फिडेंस से हारते है इसलिए हमें अपने कॉफिडेंस को हमेशा ऊँचा रखना चाहिए। साथ ही विद्यार्थिंयों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने भी विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। समारोह में फैकल्टी सदस्य, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राधा चौधरी द्वारा दिया गया।