{"vars":{"id": "74416:2859"}}

GITS विद्यार्थियों एवं फैकल्टी का इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी वियतनाम दौरा

नवीनतम तकनीकों की जानकारी के लिए शैक्षणिक दौरा

 

उदयपुर 11 मार्च 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के तत्वाधान में नवीनतम  तकनीकों की जानकारी के लिए विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर्स का इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी वियतनाम का शैक्षणिक दौरा किया गया। इससे विद्यार्थी एवं फैकल्टी मेंबर्स आधुनिक तकनीकों और विदेशो की उच्च शिक्षा प्रणाली से अवगत हुए। 

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम् प्रसन्ना ने बताया कि तकनिकी हमारे सोच से भी ज्यादा तेजी से बदल रही है ऐसे में वैज्ञानिक प्रगति और औद्योगिक विकास में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत होना आवश्यक हो गया है। इससे प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बने रहना संभव हो पाता है। इसी के तहत वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी स्थित इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी वियतनाम का यह शैक्षणिक दौरा किया गया। 

इस दौरे के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने वहां के अत्याधुनिक आईओटी लैब मेकट्रॉनिक्स लैब वीएलएसआई और सेमीकंडक्टर लैब तथा ऍफ़पीजीए लैब जैसी प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। छात्रों ने इस दौरे के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग तथा डेटा साइंस से संबंधित समस्याओं पर काम किया और सर्टिफिकेट प्राप्त किये। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप गर्ग के सानिध्य में किये गए इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को आधुनिक शोध एवं नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर हंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर संयुक्त शोध परियोजनाएं करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। साथ ही पोस्ट डॉक्टोरल अवसरों और अंडरग्रेजुएट्स के लिए शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप को लेकर भी चर्चा की गई। 

विद्यार्थी पुनीत अग्रवाल, याशी सिंह चौहान, इशिता शर्मा, हिमानी कटारिया और हिरन्या सोनी ने अपने संकाय सदस्य डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ विजेंद्र कुमार मौर्य और डॉ मोहम्मद साबिर के साथ यह शैक्षणिक दौरा सम्पन्न किया। इस दौरान दोनों संस्थानों के शिक्षकों द्वारा सहयोगात्मक शोध की संम्भावनाओ पर विचार विमर्श किया गया।  

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जागींड ने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ जिससे वे भविष्य में अपने देश के विकास में अहम् योगदान दे सकेंगे। साथ ही तकनीकी हस्तांतरण से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकेंगे। इस भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं ने वियतनाम के की संस्कृति एवं इतिहास में गहरी रुचि दिखाई।