×

GITS के विद्यार्थियों का अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में चयन

भारत की नम्बर 1 सीमेंट कम्पनी है अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड 
 

उदयपुर 7 नवंबर 2024। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज (GITS) के एम.बी. ए. के विद्यार्थी एवं बी.टेक. के दो विद्यार्थी का मेनेजमेंट ट्रेनी एव ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड भारतीय मल्टीनेशनल कम्पनी हैं। जो ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंकरीट और सफेद सीमेंट की सबसे बडी निर्माता हैं एवं विश्व में 5वीं सबसे बडी सीमेंट निर्माता कम्पनी हैं। यह कम्पनी 23000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 152.70 मिलियन टन प्रति वर्ष के हिसाब से सीमेंट का उत्पादन कर रही हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कम्पनी ऑफिशियल्स ने लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच.आर. के माध्यम से एम.बी.ए. के विद्यार्थी शुभम कुमार का मेनेजमेंट ट्रेनी के पद पर चयन हुआ एवं इसी तरह बी.टेक सिविल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी शालिनी शास्वत एवं पृथ्वीराज सिंह गौड का ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ है। 

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।