गिट्स के 16 छात्रों का विप्रो लिमिटेड़ में चयन
विश्व की प्रमुख आई.टी. एम.एन.सी. कम्पनी विप्रो लिमिटेड़ द्वारा 16 विद्यार्थियों का 3.5 लाख के सालाना पैकेज पर चयन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में ऑनलाइन केम्पस इन्टरव्यू द्वारा विश्व की प्रमुख आई.टी. एम.एन.सी. कम्पनी विप्रो लिमिटेड में कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग के 14 तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के 02 विद्यार्थियों का चयन 3.5 लाख के सालाना पैकेज के साथ प्रोजेक्ट इन्जिनियर के पद पर चयन हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि विप्रो लिमिटेड आई. टी. क्षेत्र की प्रमुख एम.एन.सी. कम्पनी हैं जो 175000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ हाइपर ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, क्लाउड आदि क्षेत्रों में कार्य करके देश की सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं।
कम्पनी के प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम पी.पी.टी. के माध्यम से विद्यार्थियों को कम्पनी की उपलब्धियों व जॉब प्रोफाइल के बारे में अवगत कराया । उसके पश्चात् तकनीकी परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं एच. आर. इन्टरव्यू के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस इन्जिनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी पूर्वी अग्रवाल, कृष्णपाल सिंह देवड़ा, भौमिक व्यास, अनुभूति झा, शुभम माथुर, लोविशा जैन, हर्षिता जैन, रिया अग्रवाल, यशराज सिंह चौहान, वीरभद्र सिंह सौलंकी, दलपत, तन्मय पालीवाल, यश सोनी व विप्लव जिवनानी तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थी आयुषी त्रिपाठी एवं रिद्धिमा जैन का चयन प्रोजेक्ट इन्जिनियर के पद पर किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।