×

गिट्स के 12 स्टूडेंट्स का प्रमुख आई.टी. एम.एन.सी. अद्वैया में चयन

अद्वैया डिजीटल ट्रांसफोरमेशन बिजनेस कन्सलटेंसी प्रदान करती हैं
 

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में केम्पस ड्राइव द्वारा 12 विद्यार्थियों का का प्रमुख आई.टी. एम.एन.सी. अद्वैया सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में एम.टी.एस. के पद पर चयन हुआ ।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि अद्वैया डिजीटल ट्रांसफोरमेशन बिजनेस कन्सलटेंसी प्रदान करती हैं। यह माइक्रोसॉफ्ट का गोल्ड पार्टनर भी हैं। जो क्लाउड एनालिटिक्स के माध्यम से प्रोडक्टिविटी और प्रोफिटीबिलिटी पर काम करती हैं। इसका मुख्यालय वेलेव्यू वॉशिगंटन में हैं। 

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि कम्पनी ऑफिशियल ने लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से कम्प्यूटर साईंस ब्रान्च के विद्यार्थी मीत श्रीमाली, निधी मंत्री, यशोवर्धन जैन, नितेश कुमावत, आर्दश वैष्णव, गितेश कुमार जैन, इशिता मोगरा, अनिशा शक्तावत, हिमानी मेहता, विशाल पालीवाल एवं जयवर्धन सिंह पंवार तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थी कुलदीप राजपुरोहित का चयन एम.टी.एस. के पद पर किया। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।