×

अल्ट्राटेक शाइनिंग स्टार प्रतियोगिता में गिट्स के विद्यार्थियों का प्रथम स्थान

पृथ्वीराज सिंह गौड, शालिनी सास्वत एवं विनोद डांगी ने खिताब जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
 

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर के सिविल इन्जिनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अल्ट्राटेक शाइनिंग स्टार में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। 

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता हैं। इससे विद्यार्थियों की आगे बढने की इच्छा हमेशा बनी रहती हैं। साथ ही वह हमेशा अग्रसर रहने की कोशिश करता रहता हैं। 

सीमेंट उत्पादन की प्रमुख कम्पनी अल्ट्राटेक द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में कन्स्ट्रक्शन एवं निर्माण क्षेत्र के नवीनतम विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा वाद-विवाद एवं प्रजेन्टेंशन लिया जाता हैं। विद्यार्थियों द्वारा दिये गये सुझाव व उचित उत्तर का तार्किक विशेषण करने के बाद टीम को विजयी घोषित किया जाता हैं। गिट्स के विद्यार्थी राज्य भर से आयी विभिन्न अभियांत्रिकी महाविद्यालयों से 29 टीमों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे । 

सिविल इन्जिनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मनीष वर्मा के अनुसार सिविल इन्जियनिरिंग आधारित इस प्रतियोगिता में प्रथम चरण में 29 टीम ने भाग लिया। जिसमें 9 टीम ही द्वितीय चरण में पहुंच पायी। कडें मुकाबले के बीच हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी पृथ्वीराज सिंह गौड, शालिनी सास्वत एवं विनोद डांगी ने खिताब जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ गर्वमेंट इन्जिनियरिंग काॅलेज बाडमेर एवं आई.आई.टी. जोधपुर ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।