GITS के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न
विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से व्यवहारिक ज्ञान की तरफ ले जाने के लिए गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज (GITS) डबोक, उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनिरिंग विभाग के छात्रों का ऑद्योगिक भ्रमण प्रमुख इलेक्ट्रोनिक कम्पनी पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स प्रा.लि. यूनिट प्रथम में कराया गया।
इस औद्यागिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग के क्षेत्रों में अवसरों और भविष्य के गतिशिलता पर पायरोटेक के प्रोफेशनल्स के साथ चर्चा की ।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण इन्जिनियरिंग के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा हैं जहां विद्यार्थी इण्डस्ट्री के वातावरण से परिचित होते हैं तथा इण्डस्ट्री के आंतरिक कामकाज के बारे में समझाते हुए अपने आप को इण्डस्ट्री के काबिल बनाते हैं। औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के अन्दर क्रियात्मकता और तकनीक पक्ष को मजबूत बनाते हैं। जो इनके समग्र विकास के लिए बहुत ही आवश्यक होती हैं। गिट्स के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री रेडी बनाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनिरिंग विभाग के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स प्रा. लि. यूनिट प्रथम ने विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने एल.ई.डी. ड्राइवर्स के परीक्षण के साथ क्वालिटी कंट्रोल, रेण्डम सेम्पलिंग प्रक्रिया और विभिन्न इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के असेम्बली प्रक्रिया के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनिरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप के अनुसार इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने इण्डस्ट्री के कार्यप्रणाली उत्पादन प्रक्रिया और प्रबंधन के कुशलता को अच्छी तरह से समझाया। जिससे वे भविष्य में अपने केरियर के लिए सही दिशा चुन सकेंगे।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण छात्रों को रियल टाइम में समस्याओं का समाधान करने की क्षमता में मदद करते हैं। जो भविष्य में इन्टर्नशिप व रोजगार के अवसरों के लिए लाभकारी होता हैं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विजेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. अनुराग पालीवाल और असिस्टेंट प्रो. रवि तेली द्वारा किया गया।