×

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना 'मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल कॉलेज ऑफ द ईयर'

दिल्ली में आयोजित एशिया एजुकेशन एंड सम्मिट अवार्ड्स 2021 की श्रेणी मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल कॉलेज ऑफ द ईयर (राजस्थान) का पुरस्कार
 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर को एशिया एजुकेशन एंड सम्मिट अवार्ड्स 2021 में मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल कॉलेज ऑफ द ईयर (राजस्थान) के खिताब से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार हाल ही में दिल्ली में आयोजित समारोह में अस्पताल के डीन डॉ. नरेन्द्र मोगरा एवं पैरामेडिकल डिवीज़न के प्रिंसिपल डॉ. जी.एल. डाड को दिया गया। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल, महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री संजय धोत्रे, महाराष्ट्र राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अथावले, चर्चित फिल्म अभिनेता सोनू सूद एवं अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया|  GMCH इस श्रेणी में अवार्ड पाने वाला उदयपुर संभाग का एक मात्र अस्पताल है।