×

MLSU- नाथद्वारा के पास सेंटर फॉर एक्सीलेंस लिए सरकार ने दी 24 बीघा  जमीन की स्वीकृति

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस श्रीनाथ पीठ के नाम से स्थापित होगा

 

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह पिछले 6 महीने से इस सेंटर की स्थापना के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे

उदयपुर। राज्य सरकार ने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय को नाथद्वारा के पास डाबियो का गुड़ा गांव में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए 24 बीघा जमीन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह पिछले 6 महीने से इस सेंटर की स्थापना के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे इसके लिए उन्होंने शासन एवं प्रशासन को कई बार पत्र लिखे एवं व्यक्तिगत मुलाकात करके जमीन आवंटित करने का आग्रह किया था इसी क्रम में सोमवार को सँयुक्त सचिव उच्च शिक्षा डॉ मोहम्मद नईम ने उक्त जमीन की स्वीकृति के आशय का आदेश जारी किया।

इस सेंटर की स्थापना के लिए सरकार ने 24 बीघा यानी 15 एकड़ जमीन प्रदान की है। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस श्रीनाथ पीठ के नाम से स्थापित होगा जिसे विश्वविद्यालय के द्वितीय केम्पस के रूप में विकसित किया जाएगा जहां नवाचारों से युक्त विभिन्न पाठ्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।