×

मुख्यमंत्री की घोषणा पर हाथों-हाथ राजकीय महाविद्यालय मावली हुआ क्रमोन्नत

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

 

उदयपुर 10  मई 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंगलवार को उदयपुर के मावली क्षेत्र की यात्रा के दौरान की गई घोषणा के अनुपालना में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में शासन उप सचिव बृजमोहन नोगिया ने राजकीय महाविद्यालय मावली को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करते हुए स्नातकोत्तर स्तर पर राजनीति विज्ञान विषय संचालित करने तथा स्नातक स्तर पर नवीन विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।