राजस्थान सरकार ने की रीट परीक्षा की घोषणा

प्रदेश के 11 लाख से अधिक बेरोजगारों को बड़ी सौगात

 
राजस्थान सरकार ने की रीट परीक्षा की घोषणा

प्रदेशभर में रीट की परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होगी

लंबे समय से रीट की परीक्षा को लेकर इंतजार हो रहा था । लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेश के 11 लाख से अधिक बेरोजगारों को बड़ी सौगात मिली है। कांग्रेस सरकार ने 2 साल पूरे होने पर शुक्रवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) भर्ती परीक्षा 2020 की घोषणा कर दी है।

प्रदेशभर में रीट की परीक्षा 25अप्रैल 2021 को होगी। बोर्ड की ओर से जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। रीट के जरिए प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की प्रथम व द्व्तीय लेवल में भर्ती होनी है। इस बार जो जो छूट मिली है उसके बाद जनरल कैटेगरी के छात्र को पास होने के लिए 60% अंक लाना अनिवार्य है।

वहीं, अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के परीक्षाथियों के लिए यह 55% तय की गई है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज इस आदेश की ट्वीट करते हुए बताया है कि परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। साथ ही बहुत जल्द ही रीट परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।