×

11 दिसंबर से सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू 

कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं जिला समान परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी

 

उदयपुर, 20 नवंबर। राजकीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक आयोजित करवाई जाएगी। बच्चों को तैयारी के लिए 21 दिन का समय मिलेगा। शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी। कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं जिला समान परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी।

प्रश्न पत्रों के निर्माण से लेकर वितरण आदि तक की व्यवस्था शिक्षा विभाग ने गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय चेतक सर्किल को दी है। बता दें कि यह परीक्षा उदयपुर जिले में 3893 विद्यालयों में होगी। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12 तक के 6.38 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

विभाग ने परीक्षा को लेकर 2018 में नया नियम बनाया था। जिसके तहत कक्षा 1 से 8वीं की परीक्षा लोकल स्तर पर होगी। इसके पेपर भी लोकल स्थानीय शिक्षक ही तैयार करते हैं। इस बार भी जिस स्कूल में जितने विद्यार्थी है, उतने ही पेपर मॉडरेशन स्कूल संस्थाप्रधान की निगरानी में तैयार किए जाएंगे।