ICAI-CA Final Results- उदयपुर के यश पहले, अलकमा दुसरे स्थान पर
उदयपुर 28 दिसंबर 2024। कल 27 दिसंबर 2024 को ICAI-CA फाइनल के परिणाम घोषित किये गए। जिसमे उदयपुर से परिणाम 46. 18% रहा। उदयपुर ज़िले से CA फाइनल में यश सुरेश सोनी टॉपर रहे जबकि अलकमा मदारवाला दुसरे, नितिन जैन तीसरे और सानिया पोरवाल चौथे और अमन तलरेजा पांचवे स्थान पर रहे।
आपको बता दे कि उदयपुर निवासी 23 वर्षीय यश सोनी ने मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है। यश के पिता सुरेशचंद्र सोनी सर्राफा कारोबारी है जबकि माँ मीना देवी एक गृहिणी है।
वहीँ दुसरे स्थान पर रही 22 वर्षीया अलकमा मदारवाला मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा है। पूर्व में 12th में 97% अंक हासिल कर सिटी टॉपर रही अलकमा मदारवाला के पिता कुतुबद्दीन मदारवाला एक व्यापारी है जबकि माँ अजब मदारवाला एक गृहिणी है। अलकमा का भाई आफताब इंजिनियर है।