×

GITS में IEEE quiz प्रतियोगिता सम्पन्न

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज
 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2024। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर में आई.ई.ई.ई. दिवस के अवसर पर आई.ई.ई.ई. स्टुडेंट चेप्टर एवं इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इन्जिनियर्स (आई.ई.ई.ई.)  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आई.ई.ई.ई. एक टेक्नीकल एवं प्रोफेशनल सोसायटी हैं जो टेक्नोलाॅजी रिसर्च और इनोवेशन को आगे बढ़ाने का काम करती हेै। यह युनाइटेड स्टेट आधारित सबसे बडी संस्था हैं जो इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्युटर इन्जिनियरिंग सहित वैश्विक बाजार के सभी इन्जिनियरिंग उत्पादों का मानक तैयार करती हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान एवं समझ को तकनीकी और वैश्विक क्षैत्रों में बढ़ाना था। जिससे वे भविष्य में इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में एक सफल प्रोफेशनल बन सके।

इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रदीप के अनुसार इस तकनीकी प्रतियोगिता में 10 टीमों सहित कुल 30 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी प्रीत टाक, किशन सिंह एवं परविंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने विजयी टीमों को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि यह एक सशक्त एवं भविष्य के प्रति मार्गदर्शक कदम हैं जो इनके प्रोफेशनल स्किल बढ़ाने में मदद करेगी। धन्यवाद ज्ञापन आई.ई.ई.ई. स्टुडेंट चेप्टर एडवाईजर डाॅ. अनुराग पालीवाल एवं संयोजन आई.ई.ई.ई. स्टुडेंट चेप्टर एसोसिएट एडवाईजर असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र खुमाण सिंह एवं छात्रा हिरण्या सोनी द्वारा किया गया।