क्यू.एस 2021 एम.आई.एम रैंकिंग्स में टॉप ग्लोबल बिज़नेस स्कूलों में आईआईएम उदयपुर का स्थान क़ायम
- प्रतिष्ठित 101़ संस्थानों की सूची में 20 आईआईएम में 7वां आईआईएम
- आईआईएम - ए, बी, सी, के और एल के साथ, नए आईआईएम में आईआईएमयू एकमात्र
- आईआईएमयू ने मूल्यांकन किए गए 148 कार्यक्रमों में वैश्विक स्तर पर टॉप 68 प्रतिशत के बीच प्रदर्शन किया
- रैंकिंग के लिए तय किए गए थे 5 मुख्य मेट्रिक्स
भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर (आईआईएमयू) ने क्यूएस 2021 मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग्स में 30 देशों के प्रतिष्ठित 101़ संस्थानों की सूची में अपना स्थान कायम रखा है। आईआईएमयू ने सूची में लगातार दूसरे वर्ष अपना स्थान बनाए रखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 के एडिशन में वैश्विक स्तर पर मूल्यांकन किए गए 148 कार्यक्रमों में शीर्ष 68 प्रतिशत के बीच भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर को सूचीबद्ध किया गया।
रैंकिंग इन पांच प्रमुख मैट्रिक्स के आधार पर तैयार की गई है - रोजगार, उद्यमिता और पूर्व छात्रों की सफलता, निवेश पर मिलने वाला रिटर्न, वैचारिक नेतृत्व और कक्षा और संकाय सदस्यों की विविधता।
2011 में स्थापित आईआईएम उदयपुर क्यूएस 2021 एमआईएम रैंकिंग में टॉप ग्लोबल बिजनेस-स्कूलों की लीग में यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी बिज़नेस स्कूल के साथ शामिल होने वाला विश्व स्तर पर सबसे नया। साथ ही, क्यूएस 2021 एमआईएम रैंकिंग की इस वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान पाने वाला 20 में से यह केवल 7वां आईआईएम है। इसके अलावा नए आईआईएम में से यह एकमात्र संस्थान है, जिसे इस सूची में शामिल किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि आईआईएम उदयपुर आईआईएम अहमदाबाद, कोलकता और बैंगलोर के साथ चौथा आईआईएम है, जिसे प्रतिष्ठित एफटी ग्लोबल 2020 रैंकिंग में स्थान दिया गया है। आईआईएम उदयपुर ने खुद को एएसीएसबी एक्रिडिटेशन में भी अलग स्थान दिया है, जिसने इसे बी-स्कूल्स की चुनिंदा लीग में डाल दिया है, और यूटी डलास ने इसे मैनेजमेंट रिसर्च के लिए भारत में 4 वें स्थान पर रखा है।