×

आईआईआरएफ रैंकिंग-IIMU देश में 16वे जबकि आरएनटी मेडिकल प्रदेश में दूसरे स्थान पर 

जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रदेश में अव्वल और देश में 43वें स्थान पर है
 

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने बुधवार को देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की साल-2023 की रैंकिंग जारी की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-उदयपुर (IIMU) ने लगातार दूसरे साल 16वीं रैंक पाई है, जबकि आईआईएम अहमदाबाद अव्वल रहा। उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज देश में 57वें और प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में लगातार तीसरे साल नंबर दो और देश में लगातार दूसरे साल 57वीं रैंक पर है। जबकि 2021 में 43वें स्थान पर था। वहीँ जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रदेश में अव्वल और देश में 43वें स्थान पर है। इसी प्रकार आईआईटी जोधपुर देश में 34वें और प्रदेश में पहली रैंक पर है। मालवीया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर ने देश में 55 और प्रदेश दूसरी रैंक हासिल की है।

देश केे टॉप-5 प्रबंधन संस्थान

आईआईएम-अहमदाबाद 1 आईआईएम-बेंगलुरू 2 आईआईएम कोलकाता 3 आईआईएम लखनऊ 4 एफएमएस यूनिवर्सिटी दिल्ली 5 स्थान पर है।