×

बीएन वाणिज्य एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

विभागाध्यक्ष डॉक्टर रजनी अरोरा ने बच्चो को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया

 

कार्यक्रम डॉक्टर शुभी ढाकर, डॉक्टर सुतीक्ष्ण सिंह राणावत, डॉक्टर डिंपल सिंह गौर के दिशा निर्देशन में हुआ

भूपाल  नोबल्स विश्वविद्यालय, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के प्रबंधन विभाग द्वारा MBA प्रथम वर्ष बैच के विद्यार्थी के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन डॉक्टर मनीषा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को क्षमता दोहन व आत्म जागरूकता पर अभिभाषण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को नेतृत्वे क्षमता को विकसित करने के गुर भी सिखाऐ।

दूसरे दिन सीऐ शानू लोढ़ा ने विद्यार्थियों को खुद पर भरोसा कैसे रखे इसके बारे में बताया एवं जीवन में सफलता की राह पर कैसे अग्रसर रहे इसके बारे में सिखाया और प्रोत्साहन दिया। नए विद्यार्थियों को शुभकामनाये देते हुए भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर ऍन बी सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। 

इस मौके पर संकाय अधिष्ठाता डॉक्टर अभय जारोली एवं सहायक संकाय अधिष्ठाता डॉक्टर राजेंद्र सिंह शक्तावत, कैरियर कॉउंसलिंग निदेशक डॉ कमल सिंह राठौड़ ने नए विद्यार्थियों के लिए मंगल कामना करते हुए शुभकामनाये दी।