GITS में ISRO द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम स्टार्ट 2025 का समापन

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
 
GITS

उदयपुर 4 अप्रैल 2025। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में इसरो द्वारा  आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 20 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्नाकुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ‘‘हम इसरो के सहयोग से इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलिब्ध है और छात्रों के लिए स्पेस साईंस के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के द्वार खोलता हैं।’’

एम.बी.ए. निदेशक डॉ. पी. के. जैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ हैं। प्रतिभागियों ने अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझने का अवसर मिला, जिससे वे भविष्य में इस क्षेत्र में अपने योगदान को और अधिक सशक्त बना सके। 

इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप गर्ग ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना आज के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए नवाचार और अनुसंधान की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ हैं।

संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करता हैं, बल्कि उन्हें भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान और नवाचार में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करता हैं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनुराग पालीवाल द्वारा किया गया।