जवाहर नवोदय स्कूल में आवेदन की तिथि बढ़ी
कक्षा 9 और 11 के लिए 15 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
Nov 9, 2023, 12:55 IST
उदयपुर, 9 नवंबर । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक 2023 तक बढ़ा दी गई है।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल, मावली के प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अवधि तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर https://navodaya.gov.in/ अथवा www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अन्तिम तिथि के पश्चात 02 दिवस के लिए ऑनलाइन सुधार विंडो खोली जाएगी। जिसमें वे लिंग, श्रेणी (सामान्य / ओबीसी / एससी/एसटी), क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा का माध्यम इत्यादि डाटा में संशोधन कर सकेंगे।