JNV मावली में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली जिला उदयपुर की कक्षा क्रमशः 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर से पूर्व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
उदयपुर 19 अक्टूबर 2023। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 8 एवं 10 में पढने वाले विद्यार्थियों को सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली जिला उदयपुर की कक्षा क्रमशः 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर से पूर्व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्राचार्य डॉ महबूब अली ने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर निःशुल्क भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 फरवरी .2024 को होना प्रस्तावित है। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिस जिले का स्थाई निवासी है और उसी जिले की कक्षा 8 (शैक्षणिक सत्र 2023-24) में सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। वह अभ्यर्थी उसी जिले की नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन कर सकता है।
अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2009 से 31.07.2011 (दोनों तिथियों को शामिल करते हुए) के बीच होनी चाहिए। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिस जिले की कक्षा 10 (शैक्षणिक सत्र) में सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है वह अभ्यर्थी उसी जिले की नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.06.2007 से 31.07.2009 (दोनों तिथियों को शामिल करते हुए) के बीच होनी चाहिए।