जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को
अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में निर्धारित दिनांक एवं समय पर जाकर परीक्षा देना सुनिश्चित करें
Feb 9, 2024, 20:24 IST
उदयपुर 9 फरवरी 2024 । जवाहर नवोदय विद्यालय समानान्तर चयन प्रवेश परीक्षा 2024 (कक्षा 9 एवं 11) के लिए ऑनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा मावली के 3 विद्यालयों एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में 10 फरवरी को आयोजित होगी।
प्राचार्य महबूब अली ने बताया कि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में निर्धारित दिनांक एवं समय पर जाकर परीक्षा देना सुनिश्चित करें एवं प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें।