×

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शनिवार 29 अप्रेल को

उदयपुर जिले के 20 ब्लॉकों के 47 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी

 

उदयपुर 28 अप्रैल 2023 । जवाहर नवोदय विद्यालय मावली की कक्षा 6 में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शनिवार 29 अप्रेल को प्रातः 11ः30 से दोपहर 01ः30 बजे तक उदयपुर जिले के 20 ब्लॉकों के 47 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया, वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर 29 अप्रेल को प्रातः 10ः30 बजे तक आवंटित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र और नीला या काला बॉल पेन लाना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी के पास पहचान का कोई दस्तावेज (आधार/सरकारी संस्था द्वारा जारी आवास प्रमाण-पत्र इत्यादि) उपलब्ध है, तो साथ ला सकते है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढकर उनकी अनुपालना करना सुनिश्चित करें।

इधर, परीक्षा के सफल आयोजन की दृष्टि से विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पुलिस बंदोबस्त, उडनदस्ता एवं बीईईओ को निरीक्षक नियुक्त किया है।