×

फलीचड़ा की कोमल का इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए चयन

अवॉर्ड में छात्रा को एक लाख रूपए पुरस्कार तथा स्कूटी प्रदान की जाएगी
 

उदयपुर 21 नवंबर 2024। मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  फलीचड़ा की छात्रा सुश्री कोमल मेघवाल पुत्री सुरेश मेघवाल का चयन इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2024 में एससी वर्ग मे हुआ है। 

संस्था प्रधान संजय बड़ाला ने बताया की इस अवॉर्ड में छात्रा को एक लाख रूपए की राशि,पुरस्कार तथा स्कूटी प्रदान की जाएगी। छात्रा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12 वी कला वर्ग में 94 प्रतिशत अंक के साथ पूरे उदयपुर जिले में एस सी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ये सब विद्यालय के कर्मशील शिक्षकों और बालिका की मेहनत से ही संभव हो पाया। 

छात्रा के पिता सुरेश कुमार मेघवाल निजी विद्यालय मे अद्यापन कार्य करवाते है तथा माता गृहिणी है। पिता सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया की छात्रा पढ़ने में बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी कोमल पढ़ाई के साथ साथ खेतीबाड़ी व मवेशियों के काम में भी सहयोग करती है। कठिन परिश्रम करते हुए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की है ।  प्रधानाचार्य बडाला ने बताया कि भविष्य में पुलिस अधिकारी (आई पी एस) बनना चाहती है।